Psychiatrist aur Psychologist Pehle Kise Dikhaye? Mental Health Problem – Who to See First?
सर, जैसे कि अगर कोई डिप्रेस्ड फील कर रहा है या फिर किसी को ए्जायटी हो रही है या फिर थोड़ा अनइज़ीनेस हो रहा है, तो उसको किसके पास जाना चाहिए? अह देखिए, डिपेंड करता है कि पहले तो आपके पास फैसिलिटी क्या अवेलेबल है? हम हम अगर आपके पास केवल साइकोलॉजिस्ट अवेलेबल हैं आसपास या एप्रोचेबल या केवल साइकेट्रिस्ट अवेलेबल हैं तो आप उनको एप्रोच करोगे। और अगर आपके पास दोनों ही एप्रोचेबल हैं तब आपको यह डिसीजन मेकिंग करनी है कि हमें किसके पास जाना है। तो अगर किसी पर्सन को सिंपल स्ट्रेस है, माइल्ड एंजायटी है, माइल्ड डिप्रेशन है या किसी तरह का भी स्ट्रेस उनकी लाइफ में चल रहा है। लोनलीनेस वह फील करते हैं। किसी से अपनी बातें शेयर नहीं कर पा रहे या रिलेशनशिप को लेके कोई टॉपिक को लेके वह परेशान हैं। जिसमें वह डिसीजन मेकिंग नहीं कर पा रहे या माइल्ड एडिक्शन की समस्या है कि कभी-कभी ओकेजनल वह सब्सटेंस यूज कर रहे हैं उसको नहीं रोक पा रहे और वो किसी से काउंसलिंग चाहते हैं, डिस्कशन करना चाहते हैं तो ऐसे लोगों को पहले साइकोलॉजिस्ट से मिलना चाहिए। अगर आपकी प्रॉब्लम सीवियर हो गई है कि आपको बहुत ज्यादा पैनिकिक अटैक आ रहे हैं, बहुत सीवियर एंजायटी है, डिप्रेशन है और या साइकोसिस के सिम्टम है वो चाहे माइल्ड हो या सीवियर हो बाइपोलर इलनेस है, ओसीडी बहुत ज्यादा बढ़ गई है या बहुत सीवियर एडिक्शन है जो आप अपने से नहीं छोड़ पा रहे। और यह सारी प्रॉब्लम्स आपकी जो पर्सनल लाइफ है या प्रोफेशनल लाइफ है उसको बहुत ज्यादा अफेक्ट कर रहे हैं। आपके रूटीन को बहुत ज्यादा अफेक्ट कर रहे हैं। तो फिर आपको साइकेट्रिस्ट से पहले मिलना चाहिए। तो इन इन जनरल यह कह सकते हैं कि अगर आपकी प्रॉब्लम माइल्ड है तो आप पहले साइकोलॉजिस्ट से मिल सकते हैं और अगर मॉडेट टू सीवियर है तो आप तो आपको साइकेटिस्ट से मिलना चाहिए पहले। तो दोस्तों होप ये वीडियो आपको अच्छा लगा होगा। तो अगेन मोटिवेशन बढ़ाने के लिए इसको आप लाइक तो कर दीजिए। इतना आपने वीडियो देख ही लिया है यह और हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिए। [संगीत]
Psychiatrist aur Psychologist Pehle Kise Dikhaye? Mental Health Problem – Who to See First?
Join this channel to get access to perks:
https://www.youtube.com/channel/UCOlCro5D_AGpsAb1e8N2ldA/join
Psychiatrist vs Psychologist – Manasik Samasya Ke Liye Pehle Kise Milna Chahiye?
Are you or someone you know dealing with mental health issues and unsure whether to consult a Psychologist or a Psychiatrist first? This video explains the key differences between the two professionals so you can make an informed decision based on your symptoms and needs.
🔍 What You’ll Learn in This Video:
👨⚕️ Psychologist:
Focuses on psychological assessment, therapy, and counseling
Treats milder issues like anxiety, depression, relationship problems, and behavioral concerns
Uses talk therapy (psychotherapy) – does not prescribe medication
Best for those needing emotional support and coping strategies
👨⚕️ Psychiatrist:
A medical doctor specialized in mental health diagnosis and treatment
Treats moderate to severe conditions like bipolar disorder, schizophrenia, and severe depression
Can prescribe medications and offer therapy
Recommended when symptoms are persistent, severe, or require medical intervention
✅ Consclusion – For mild to moderate symptoms, start with a Psychologist. For Moderate to severe conditions or when medication is needed, consult a Psychiatrist.
📍For Consultation with Dr. Ashish Mittal (Psychiatrist & Sexologist):
Clinic: Confidence Clinic, 248, Sapphire Mall, Sector 49, Gurgaon (Delhi NCR)
📞 Appointments: Call 98109-71776 (Clinic Coordinator)
👉 Tele-consultation available by prior booking.
💡 Don’t forget to Like, Share & Subscribe for more mental health awareness content.
#mentalhealthsupport
#MentalHealthMatters
#TherapyVsMedication